समस्याओं के समाधान को पूर्व विधायक राजकुमार ने अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र

समस्याओं के समाधान को पूर्व विधायक राजकुमार ने अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र 
देहरादून। राजपुर रोड विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राजकुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को पत्र लिखकर अनेक समस्याओं से अवगत कराया है और कहा है कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
यहां जारी एक बयान में पूर्व विधायक राजकुमार ने अधिशासी अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि 
शहर के अन्तर्गत निम्न स्थानों पर सड़कोंध्मार्गो की स्थिति जर्जर हो चुकी है, जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन दुघर्टनाओ व हादसे होते रहते है, और कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां पूर्व में विभाग द्वारा कार्य तो स्वीकृत हुए थे, लेकिन वर्तमान तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं। जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा है कि  क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सीवर लाईन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन विभागीय सामन्जस्य न होने के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा है कि सर्वप्रथम सड़कों के गड्ढों को अविलम्ब पैच वर्क द्वारा ठीक करवाया जाए। इसके साथ ही साथ मुख्य मार्गो के साथ ही आन्तरिक मार्गो पर जगह-जगह गड्ढे बन गये है जिसकी तुरन्त मरम्मत करायी जाये और शीघ्र ही कार्यवाही न होने पर इसका विरोध किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से हरिद्वार रोड, गाँधी रोड़, घन्टाघर ओल्ड कोर्ट रोड़, प्रिंस चैक, रेलवे स्टेशन रोड़, रायपुर रोड़, आढत बाजार आदि क्षेत्रों में व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम न होने से अक्सर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि राह में चल रही जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्हांेने कहा कि इसी प्रकार से न्यू रोड़ पर दून अस्पताल चैक से द हैरिटेज स्कूल चैक तक नाली निर्माण कार्य अभी तक नहीं किया गया है और धामावाला क्षेत्र में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य नहीं किया गया है जिसे शीघ्र ही आरंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि झण्डा बाजार में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य, करनपुर, डी एल रोड़, नदी रिस्पना, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में ड्रेनेज कार्य एवं नाली के ऊपर सैलेप रख कर यातायात शुचारू किया जाये और सीवर लाईन का कार्य पूरा हो जाने के बावजूद भी कई स्थानों पर सड़क का कार्य अधूरा पड़ा है, उन्हें तुरन्त पूरा करवाया जाये।
उन्होंने कहा कि डालनवाला में मुख्य एवं आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य शीध्र करवाया जाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से तेगबाहादुर रोड़ में आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो पाया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ है। बलवीर रोड़ में सड़क मरम्मत का कार्य, संजय काॅलोनी में आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, हरिद्वार रोड़ स्थित कालिंगा काॅलोनी (आराघर) में अवशेष कार्य का निर्माण, खुड़बुड़ा वार्ड में मुख्य एवं आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, रेसकोर्स में अवशेष नालों का निर्माण कार्य, कांवली रोड़ वार्ड में आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, तिलक रोड़ वार्ड में आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य, कनाट प्लेस से चकरोता रोड़ तक रेलिंग लगाने का कार्य शीध्र करवाया जाये। 
 उन्हांेने कहा कि इसी प्रकार से एलआईसी चकरोता रोड़ पर नाली सड़क का निर्माण कार्य, कावली रोड़ से भूसा स्टोर तक नाले का निर्माण शीध्र करवाया जाये। गाँधी ग्राम पटेल नगर, इन्द्रापुरम की आन्तरिक सड़के शीध्र बनवायी जायें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ नहीं किये गये तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करंगंे और जरूरत पड़ी तो संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष संजय किशोर ,निनू सेगल,आनंद तयागी अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, देविका रानी, उदय वीरमल ,राजेंद्र खन्ना ,सौरभ सचदेवा ,आकाश ,आशु ,सोम प्रकाश वाल्मीकि सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।